हरियाली प्रसार योजना : घर-घर जाकर निशुल्क पौधे पहुंचा रही वन विभाग की टीम, लोगों के लिए व्हाट्सअप नंबर भी जारी July 2, 2022 cg.a.f.news nayakram

हरियाली प्रसार योजना : घर-घर जाकर निशुल्क पौधे पहुंचा रही वन विभाग की टीम, लोगों के लिए व्हाट्सअप नंबर भी जारी July 2, 2022 cg.a.f.news nayakram रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वच्छ वातावरण तथा वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को ’तुंहर पौधा तुंहर द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इसका शुभारंभ राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में विविध प्रजातियों के पौधों से भरे दो हरियाली प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। वन विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए ’पौधा तुंहर द्वार’ योजना के तहत घर तक निःशुल्क पौधा पहंुचाकर दिया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग रायपुर द्वारा बताया गया कि पौधा तंुहर द्वार योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र रायपुर में 1 से 5 पौधा प्रदाय किया जाएगा। इसमें इच्छुक व्यक्ति, जो पौधों का रोपण करना चाहते हैं, तो वे घर पहंुच पौधा प्रदाय हेतु वितरण प्रभारी को 7587011614 पर व्हाट्सअप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध सं...