Posts

Showing posts from November 3, 2023

ग्राम टोंगोपानी कला, बकमा, कसेकेरा, मे आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव जी ने मतदाताओं से जनसंपर्क किया गांव के सभी लोग बुजुर्ग और महिला, और नए मतदाता से मिले,नीलम दीदी,

Image
ग्राम टोंगोपानी कला, बकमा, कसेकेरा, मे आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव जी ने मतदाताओं से जनसंपर्क किया गांव के सभी लोग बुजुर्ग और महिला, और नए मतदाता से मिले,नीलम दीदी, पहुंचकर आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव जी ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके झाड़ू छाप में वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील की ।   जन सम्पर्क कर डोर टू डोर आम जनता से आशीर्वाद मांगा, उनके साथ में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सकिल खान, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगर चक्रधारी , मिनाक्षी ठाकुर, केशव पटेल, सरिता साहू जी, संतोषी साहू, सुमिंत्रा साहू जी , दिव्या भारती चक्रधारी, जवाहर प्रजापति , अस्वानी साहू , भुषण चक्रधारी, पुरसोतम साहू, मदन साहू, सखा राम बरीहा, शोभन चक्रधारी, राजू पाण्डे, निलसिंग ठाकुर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ भरी संख्या में ग्रामीण लोग शामिल हुए