Posts

Showing posts from August 11, 2024

सर्व आदिसवी समाज और वीर गुण्डा धुर युवा शक्ति के सयुक्त तत्वधान में ग्राम जामली में विश्व मूलनिवासी दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

Image
 सर्व आदिसवी समाज और वीर गुण्डा धुर युवा शक्ति  के सयुक्त तत्वधान में ग्राम जामली में विश्व मूलनिवासी दिवस बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसने सबसे पहले कार्यक्रम का सुभारंभ अपने अराध्य देव परम शक्ति बड़ादेव की पुजा आरती कर किया गया तत्पश्चात पुरा गांव में सिंग बाजा गाजा के साथ आर्थिक ,सामाजिक, शैक्षणिक, जागरूकता और अपने आकर्षक वेष भूषा के साथ कलश यात्रा व रैली निकाली गई , उसके बाद समस्त आए हुऐ अतिथियों का स्वागत पीला चावल लगा कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीरू. यशवंत सोरी जी (अध्यक्ष खल्लारी राज 18 गढ़), तीरु . टिकेश जगत जी ( सहसचिव खल्लारी राज 18 गढ़), तिरु. रेवती जगत ( सचिव महिला प्रभाग केंद्रीय समिति 18 गढ़), तिरु. जमीन सोरी (सामाजिक कार्यकर्ता), तिरु. रोहित जगत जी, मुरत ध्रुव जी (अध्यक्ष पड़कीपाली परिक्षेत्र), चोवा राम ध्रुव, रामजी नेताम (अध्यक्ष खम्हरिया सर्कल), अर्जुन सोरी, रहे और साथ मे सर्व आदिवासी समाज के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे श्याम लाल जगत, सोहन दीवान, टेकराम जगत, केशव दिवान, धनसिंग नेताम, सुंदर ध्रुव, फिरंता ध्रुव, जक्तु दिवान, चिंता राम, भगव...