जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर जाम छलकाने वाले 6 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित….. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर जाम छलकाने वाले 6 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित….. पढ़िए पूरी रिपोर्ट by cg.a.f.news Nayakram July 9, 2022 जशपुर नगर:- कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के प्रसाद ने जिला शिक्षा कार्यालय में सामूहिक रूप से मद्यपान का सेवन करने वाले 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नरेंद्र कुमार भगत सहायक ग्रेड -02, श्री रवि कुमार भगत सहायक ग्रेड -02, श्री संजीत बरवा सहायक ग्रेड- 03, श्री निर्मल कुमार भगत वाहन चालक, श्री शिवनाथ राम चौकीदार एवं श्री शिवराम भगत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिंटोगा द्वारा विगत दिवस कार्यालयीन कक्ष में सामूहिक रूप से शराब का सेवन किया जाना प्रदर्शित हो रहा है। उक्त सभी कर्मचारियों द्वारा मद्यपान का सेवन करना प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। संबंधितो का उक्त कृत्य छत्ती...