Posts

Showing posts from July 9, 2022

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर जाम छलकाने वाले 6 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित….. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Image
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठकर जाम छलकाने वाले 6 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित….. पढ़िए पूरी रिपोर्ट   by  cg.a.f.news Nayakram     July 9, 2022 जशपुर नगर:- कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में   जिला शिक्षा अधिकारी  श्री जे के प्रसाद ने  जिला शिक्षा कार्यालय में  सामूहिक रूप से मद्यपान का सेवन करने वाले 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  श्री नरेंद्र कुमार भगत सहायक ग्रेड -02,  श्री रवि कुमार भगत सहायक ग्रेड -02, श्री संजीत बरवा सहायक ग्रेड- 03, श्री निर्मल कुमार भगत वाहन चालक, श्री शिवनाथ राम चौकीदार एवं श्री शिवराम भगत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिंटोगा द्वारा विगत दिवस  कार्यालयीन कक्ष में  सामूहिक रूप से शराब का सेवन किया जाना प्रदर्शित हो रहा है। उक्त सभी कर्मचारियों द्वारा  मद्यपान का सेवन करना प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।  संबंधितो का उक्त कृत्य छत्ती...

बड़ी खबर : टीचरों को क्लास के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश author Cg.a.f.news "Nayakram " 9-Jul-2022 छात्रों के स्कूल के दौरान मोबाइल लेकर आने को सूरजपुर में बैन कर दिया गया है। तो वही शिक्षको को सिर्फ अपने अध्यापन काल खंड में मोबाइल इस्तेमाल की मनाही है। पढ़ाई के दौरान डिस्टर्बेंस के चलते एसा आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। आदेश में स्पष्ट है कि सिर्फ पढ़ाने के दौरान शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल न करें। बाकी पीरियड के गैप या लंच आवर में कोई रोक नहीं है।

बड़ी खबर : टीचरों को क्लास के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश author Cg.a.f.news "Nayakram " 9-Jul-2022 छात्रों के स्कूल के दौरान मोबाइल लेकर आने को सूरजपुर में बैन कर दिया गया है। तो वही शिक्षको को सिर्फ अपने अध्यापन काल खंड में मोबाइल इस्तेमाल की मनाही है। पढ़ाई के दौरान डिस्टर्बेंस के चलते एसा आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। आदेश में स्पष्ट है कि सिर्फ पढ़ाने के दौरान शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल न करें। बाकी पीरियड के गैप या लंच आवर में कोई रोक नहीं है। दरअसल, डीईओ के निरीक्षण में कुछ शिक्षक क्लास के दौरान मोबाइल पर फेसबुक देखते पाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बीईओ व प्राचार्यो को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि "स्कूलों के निरीक्षण के दौरान यह बात संज्ञान में आई है कि स्कूल में बच्चे मोबाइल लेकर आते हैं और कालखंड के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते अध्यापन कार्य प्रभावित होता है अतः छात्रों के स्कूल में मोबाइल लाने पर पूर्णतयाः रोक लगाई जावें।इसके अलावा कुछ शिक्षक भी कालखंड के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करत...

महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान… रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है

Image
महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान… रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है . छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में कक्षा नर्सरी के छात्र पर स्कूल की शिक्षिक द्वारा विद्यालय में मारपीट किए जाने की घटना की शिकायत की गई थी.Tv36Hindustan Home » महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान… NEWS महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान… adminBy adminJuly 9, 2022No Comments2 Mins Read रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्...