21अगस्त 2024 दिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का समर्थन में अखिल भारतीय गोड़ समाज 18 गढ़ सुवरमार राज के नेतृत्व में समर्थन किया जाना है।* *इस संबंध तहसील कोमाखान एवं थाना प्रभारी कोमाखान को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कोमाखान के व्यापारी एवं व्यवसाइयों को बंद का समर्थन करने की अपील की गई।.*

*कल दिनांक 21अगस्त 2024 दिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का समर्थन में अखिल भारतीय गोड़ समाज 18 गढ़ सुवरमार राज के नेतृत्व में समर्थन किया जाना है।* *इस संबंध तहसील कोमाखान एवं थाना प्रभारी कोमाखान को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कोमाखान के व्यापारी एवं व्यवसाइयों को बंद का समर्थन करने की अपील की गई।.* *क्षेत्र के समस्त एसटी एससी भाई बहनों से विनम्र अपील है कि उक्त आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर शांतिपूर्ण ढंग से आह्वान को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने की कृपा करें।* *21 अगस्त भारत बंद का समर्थन क्यों जरुरी है ?* सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त को दिए गए फैसले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कोटे के अंदर कोटा और कोट के अंदर क्रीमी लेयर निर्धारित करने का अधिकार राज्यों को देने निर्णय पारित किया है, इस निर्णय से देश भर के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग प्रभावित हो रहे हैं । वास्तव में अनुसूचि...