ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला में सरपंच और रोजगार सहायक परेशान बोर्ड के नाम से जैसे ही बोर्ड को बनवाता है लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोर्ड का तोड़ फोड़

ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला में सरपंच और रोजगार सहायक परेशान बोर्ड के नाम से जैसे ही बोर्ड को बनवाता है लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोर्ड का तोड़ फोड़ जहां जहा तालाब निर्माण कार्य शुरू वहा वहा बोर्ड क्चुम्बर बन जाता सरपंच ,रोज़गार सहायक, कहेना है कि दुश्मनी करना है तो हमसे करे कृप्या बोर्ड से नहीं बोर्ड को कई बार बनवाया गया लेकिन सुबह आकार देखता है तो बोर्ड का तहस नहस हर रोज लोगों को बोर्ड पर क्या परसानी है लोगों को ऐसे क्या मिलता है कहीं रोड़ पर बने किनारे डीवायडर या बोर्ड का तोड़ फोड़