Posts

Showing posts from March 30, 2024

ग्राम टोंगोपानी कला में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का चौथा दिन में आयोजक गणेशराम साहू जी के स्थान पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हर रोज अलग-अलग तरह की झांकी प्रदर्शन किया जाता है श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की चौथा दिन में मां काली का स्वरूप निकाल कर झांकी के प्रदर्शन किया गया

Image
 खबर महासमुन्द से ग्राम टोंगोपानी कला में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का  चौथा दिन में  आयोजक गणेशराम साहू जी के स्थान पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हर रोज अलग-अलग तरह की झांकी प्रदर्शन किया जाता है श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की चौथा दिन में मां काली का स्वरूप निकाल कर झांकी के प्रदर्शन किया गया श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में साथ ही भागवत प्रसंग आरती के बाद राम चरित्र मानस राम कथा का आयोजन किया गया रामचरित्र मानस परिवार तुम गांव द्वारा हजारों संख्या में श्रद्धालु आए थे सुनने बड़े ही मगन के साथ गाय झूम नाचे श्रद्धालू  📸जिला महासमुंद से नायकराम    ठाकुर की रिपोर्ट 📸