Posts

Showing posts from September 13, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Image
 दिनांक 13/ 09 /24 को महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा  सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का  आयोजन किया गया। जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर द्वारा समुदाय के गर्भवती महिलाओं , शिशुवती माताओ, 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माताओं, किशोरी बालिकाओं व ग्राम के अन्य सदस्यों को पोषण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रदर्शनी , पोषण रंगोली  और पोषण स्लोगन के द्वारा सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । जिसके अंतर्गत स्तनपान के फायदे ,ऊपरी आहार ,प्रथम 1000 दिवस में बच्चों के देख रेख, संतुलित आहार, व एनीमिया ( खून की कमी) संतुलित आहार  के कमी के कारण होता है। यह जानकारी दिया गया।साथ ही  एनीमिया  को ...