Posts

Showing posts from October 28, 2024

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।

Image
*प्रेस विज्ञप्ति* ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ *हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव* ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ *महासमुंद/27 अक्टूबर 2024*  *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं । सदियों से विश्व स्तर पर आदिवासी समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश में लगातार आदिवासी समुदाय एवं उनके परिवारों के साथ आए दिन अन्याय,शोषण और अत्याचार का मामला बढ़ते क्रम पर है जो थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी तरह का एक मामला महासमुंद जिले के परसाही दादर,धरमपुर में देखने को मिला जहां पीड़ित जनजातीय परिवार जो विगत तीस वर्ष पूर्व से कक्ष क्रमांक- 677 में काबिज होकर निवासरत हैं जो अपने अधिकार एवं हक लिए निरंतर संवैधानिक लड़ाई लड़ते हुए बिजली,पानी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर बदहाल जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। ग्रामीण जन लगातार अपने हक अधिकार के लिए शासन प्र...