Posts

Showing posts from March 1, 2025

शुक्र ग्रह दिखा हंसिए की तरह और जुपीटर के दिखे तीन चंद्रमा*रायपुर/28 फरवरी 2025/ अंकल यह तो चंदा मामा की तरह हंसिए जैसा दिखाई दे रहा है। एक छोटी बच्ची ने टेलीस्कोप के आई पीस में झांकते हुए कहा।

Image
*शुक्र ग्रह दिखा हंसिए की तरह और जुपीटर के दिखे तीन चंद्रमा* रायपुर/28 फरवरी 2025/ अंकल यह तो चंदा मामा की तरह हंसिए जैसा दिखाई दे रहा है। एक छोटी बच्ची ने टेलीस्कोप के आई पीस में झांकते  हुए कहा। उन्हें टेलीस्कोप दिखा रहे विज्ञान कार्यकर्ता ने उससे और वहां खड़े लोगों से पूछा कि क्या आपको कहीं चंद्रमा दिखाई दे रहा है। सभी ने आसमान को खंगाला और फिर नहीं में उत्तर दिया। तब विज्ञान सभा के अध्यक्ष और प्रशासन अकादमी निमोरा के पूर्व संयुक्त संचालक विश्वास मेश्राम ने उन्हें बताया कि आज तो अमावस्या है। आज आसमान पर चंद्रमा दिखेगा ही नहीं। ऐसा नहीं है कि आज चंद्रमा की साप्ताहिक छुट्टी है बल्कि अमावस्या के दिन वह सुबह सूरज के साथ उगता है, साथ साथ चलता है और सूरज के साथ ही डूब जाता है । उन्होंने लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बताया कि आप लोग जिस खगोलीय पिंड को हंसियाकार देख रहे हैं वह दूज का चंद्रमा नहीं बल्कि पृथ्वी का सिस्टर प्लेनेट शुक्र ग्रह है। इसे हम ग्रीक देवी वीनस के नाम से भी जानते हैं। छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआती महीनों में जब किसान अपने हल बैल लेकर ख...