Posts

Showing posts from November 6, 2023

खलारी विधानसभा क्षेत्र से नीलम ध्रुव ने मतदाताओं से जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र को जन जन तक पहुंचाई

Image
  खमरिया,तुसदा, खुटेरी नावाडीह , अमेठी,डुमपरपाली , बिजराडिह घर - घर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव ने    मतदाताओं से जनसंपर्क करके मातृशक्ति, बड़े बुजुर्ग, नौजवान युवा साथी से झाड़ू छाप में वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील की  उनके साथ में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सकिल खान, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगर चक्रधारी , गौतम नेताम, मिनाक्षी ठाकुर, केशव पटेल, रामदयाल पटेल, गुणसागर साहू, सरिता साहू जी, संतोषी साहू, सुमिंत्रा साहू जी ,  दिव्या भारती चक्रधारी, जवाहर प्रजापति , अस्वानी साहू , भुषण चक्रधारी, पुरसोतम साहू, मदन साहू, सखा राम बरीहा,  शोभन चक्रधारी, राजू पाण्डे, निलसिंग ठाकुर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ भरी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे,