ग्राम टोंगोपानी कला में जय बूढ़ादेव युवा संगठन के लोगों ने पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

ग्राम टोंगोपानी कला में जय बूढ़ादेव युवा संगठन के लोगों ने पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प महासमुंद जिले के ब्लॉक बागबाहरा ग्राम टोंगोपानी कला मे जय बूढ़ादेव युवा संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण पर गांव के तालाब में फलदार वह छायादार पौधेरोपित करते हुए संरक्षण की शपथ ली 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन पेड़ पौधों की महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है क्योंकि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इस पर्यावरण दिवस में पौधारोपण में जय बड़ा देव युवा संगठन के युवाओं ने पौधारोपण किया गया विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में ओमप्रकाश ओटी, मिडिया प्रभारी नायकराम जगत, डीगेश जगत, चम्मन सोरी, नेमीचंद सोरी, तोषण जगत,दुकालू नेताम, साधुराम सोरी, और और सदस्य गण पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में शामिल थे