Posts

Showing posts from June 5, 2024

ग्राम टोंगोपानी कला में जय बूढ़ादेव युवा संगठन के लोगों ने पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Image
  ग्राम टोंगोपानी कला में जय बूढ़ादेव युवा संगठन के लोगों ने पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प  महासमुंद जिले के ब्लॉक बागबाहरा ग्राम टोंगोपानी कला मे जय बूढ़ादेव युवा संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण पर गांव के तालाब में फलदार वह छायादार पौधेरोपित करते हुए संरक्षण की शपथ ली 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन पेड़ पौधों की महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है क्योंकि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इस पर्यावरण दिवस में पौधारोपण में जय बड़ा देव युवा संगठन के युवाओं ने पौधारोपण किया गया विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में ओमप्रकाश ओटी, मिडिया प्रभारी नायकराम जगत, डीगेश जगत, चम्मन सोरी, नेमीचंद सोरी, तोषण जगत,दुकालू नेताम, साधुराम सोरी, और और सदस्य गण पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में शामिल थे

ग्राम भालूकोना में आज विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर महिला बाल विकास पेड़ लगाया गया

Image
 नर्रा - ग्राम पंचायत द्वारतराकला के आश्रित  ग्राम भालूकोना में आज विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर महिला बाल विकास पेड़ लगाया गया जिसमें आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर सकुंतला चौहान कार्यकर्ता धरमिन ठाकुर ,कांति ठाकुर संहिका संतरा ठाकुर मितानिन अमेरिका माझी और सदस्य उपस्थित थे