Posts

Showing posts from August 17, 2024

देवकुमार बिरको को मिला स्वतंत्रता दिवस लाइफ टाइम अचीवमेन्ट आवार्ड* बिलासपुर - व्याख्याता देवकुमार बिरको को 78 वें स्वतंत्रता दिवस , आजादी का अमृत महोत्सव पर " स्वतंत्रता दिवस लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड - 2024 " प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है ।

Image
  *देवकुमार बिरको को मिला स्वतंत्रता दिवस लाइफ टाइम अचीवमेन्ट आवार्ड* बिलासपुर - व्याख्याता देवकुमार बिरको को 78 वें स्वतंत्रता दिवस , आजादी का अमृत महोत्सव पर " स्वतंत्रता दिवस लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड - 2024 " प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है । श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन जयपुर द्वारा शिक्षा , समाज सेवा ,  खेलकूद , लेखन में सराहनीय कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया ।         देवकुमार बिरको वर्तमान में गणित के व्याख्याता के पद पर पदस्थ है, साथ ही साथ अखिल बिंझवार समाज छत्तीसगढ़ के कर्मचारी प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष भी है । देवकुमार बिरको शिक्षा के साथ साथ , समाज सेवा में निरंतर सक्रिय है । *व्यक्तिगत परिचय* नाम -  देवकुमार बिरको पद -  व्याख्याता ( गणित )       *( राजपत्रित द्वितीय श्रेणी )* योग्यता- एम. एस. सी. ( गणित ) बी. एड. विशेष रुचि - समाज सेवा *🥇 प्राप्त सम्मान 🏆* *( १ )राष्ट्रीय शिक्षा रत्न* ( रायपुर ) *(२ )शिक्षक प्रतिभा सम्मान* ( कवर्धा ) *(३ )उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान* (दुर्ग ) *(४ )विवेकानंद स्मृति सम्मान* ( राष...