Posts

Showing posts from July 7, 2022

Caution: Never consume these things : मानसून Chhattisgarh buro reports Nayak Ram में बहुत कुछ खाने का ख्याल आता है। इस समय कुछ लोग गरम चीजों को खाना पसंद करते हैं तो कोई साफ सफाई को देखते हुए पौष्टिक आहार की तरफ आकर्षित होते हैं। जैसे देखा जाए तो इस मानसून में जामुन लोगों का पसंदीदा फल माना जाता है। जामुन सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। यह खाने में भी स्वादिष्ट होता है और गुणों से भरपूर भी होता है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, विटामिन-सी, बी, थायमिन,राइबोफ्लेविन, फोलिक एसिड, नियासिन, विटामिन-बी6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं

Image
C aution: Never consume these things : मानसून Chhattisgarh buro reports Nayak Ram में बहुत कुछ खाने का ख्याल आता है। इस समय कुछ लोग गरम चीजों को खाना पसंद करते हैं तो कोई साफ सफाई को देखते हुए पौष्टिक आहार की तरफ आकर्षित होते हैं। जैसे देखा जाए तो इस मानसून में जामुन लोगों का पसंदीदा फल माना जाता है। जामुन सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। यह खाने में भी स्वादिष्ट होता है और गुणों से भरपूर भी होता है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, विटामिन-सी, बी, थायमिन,राइबोफ्लेविन, फोलिक एसिड, नियासिन, विटामिन-बी6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व शरी को पर्याप्त मात्रा में पोषण भी देते हैं और कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करते हैं। डायबिटीज के रोगियों के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। कई लोग जामुन का सुबह खाली पेट सेवन करते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, खाली पेट जामुन का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे खाली पेट जामुन खाना आपके लिए न...

शिकार करने गए 3 शिकारी करेंट की चपेट में आये : तीनों शिकारियों की मौत, जंगली जानवरों का शिकार करने बनाये फंदे में खुद फंस गए शिकारी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन शिकारी आने खुद के बनाये जाल में फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे ।

Image
शिकार करने गए 3 शिकारी करेंट की चपेट में आये : तीनों शिकारियों की मौत, जंगली जानवरों का शिकार करने बनाये फंदे में खुद फंस गए शिकारी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन शिकारी आने खुद के बनाये जाल में फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे । दरअसल, जंगली हिरण, को मारने बिछाए करंट के जाल में फंसकर तीन शिकारियों की मौत हो गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस शिकारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही है । दूसरी ओर वनविभाग की टीम भी मृत हिरण कोटरी के शव को पीएम के लिए ले जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास ही फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि बुधवार की देर शाम को तीनों ने जंगल में जंगली हिरण कोटरी के शिकार की प्लानिंग बनाई। इसके बाद जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई ताहर में करंट की सप्लाई लेकर उसे शिकार के लिए बिछा दिया गया। इसी दौरान कोटरी करंट की चपेट ...

news-details महासमुंद : पुल से टकराकर बाइक चालक की मौत author cgafnewsnayakram महासमुंद 07-Jul-2022 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंदू साहू पिता नरायण साहू उम्र 28 वर्ष पता सत्यमनगर कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर छ0ग0 का मृत्यु घटना

news-details महासमुंद : पुल से टकराकर बाइक चालक की मौत author cgafnewsnayakram महासमुंद 07-Jul-2022 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंदू साहू पिता नरायण साहू उम्र 28 वर्ष पता सत्यमनगर कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर छ0ग0 का मृत्यु घटना स्थल उमरदा अरंड मोड ग्राम उमरदा पर आरोपी मृतक मोटर सायकल पल्सर CG 04 NF 6063 में मृतक चंदू साहू अपने वाहन को चलाते हुये अपने दोस्त बेनू साहू के साथ ग्राम अरंड से छठ्ठी कार्यक्रम पश्चात 13 फरवरी 22 के रात्रि करीब 09.30 बजे वापस अपने घर आ रहे थे, कि घटना स्थल उमरदा अरंड मोड ग्राम उमरदा के पास वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर पुल से टकरा कर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मृतक को गंभीर चोट आने से ईलाज के दौरान अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 14 फरवरी 22 को मृत्यू हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 304-A-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।