कोमाखान : अवैध शराब की सुचना पर कार्यवाही करने गई टीम से हाथापाई, तोड़ दिए वर्दी में लगे बटन और दो स्टार वाला फ्लैप.

कोमाखान : अवैध शराब की सुचना पर कार्यवाही करने गई टीम से हाथापाई, तोड़ दिए वर्दी में लगे बटन और दो स्टार वाला फ्लैप. कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम टोंगोपानी में अवैध शराब की सुचना पर कार्यवाही करने गए आबकारी विभाग की टीम के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई किया गया है. साथ ही वर्दी के बटन, एवं दो स्टार वाला फ्लैप को भी पकड़कर खींचकर तोड़ दिया गया. जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज की है. आबकारी उप निरीक्षक विकास बेन्द्र ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि 22 मई 2024 को सूचना के आधार पर ग्राम टोंगोपानी में हिरेश ठाकुर के घर तलाशी हेतु पहुंचे थे, जहाँ उसके घर की तलाशी ली गई. हिरेश ठाकुर के घर के तलाशी के पश्चात किसी भी प्रकार का मादक द्रव्य सामाग्री बरामद नही होने पर आबकारी की टीम उसके घर से लगे हुए संजय ठाकुर पिता गैंदलाल ठाकुर के घर में भी अवैध शराब की सुचना पर कार्यवाही करने गई थी, परन्तु घर बंद होने से हिरेश ठाकुर से संजय ठाकुर के विषय मे पूछताछ की गई. जिसपर हिरेश ठाकुर ने बताया गया कि संजय ठाकुर खेत गया हुआ है. इसके बाद हिरेश ने संजय को फोन करके आबकारी...