Posts

Showing posts from July 2, 2023

उपस्वास्थ्य केन्द्र झारा के फ्लोरोसिस प्रभावित ग्राम मुडीयाडीह में स्वास्थ्य शिविर में लोगों का दांत जांच किया गया। साथ ही गैर संचारी रोग की जांच, बीपी, क शुगर एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया

नवभारत कार्यालय महासमुंद। उपस्वास्थ्य केन्द्र झारा के फ्लोरोसिस प्रभावित ग्राम मुडीयाडीह में स्वास्थ्य शिविर में लोगों का दांत जांच किया गया। साथ ही गैर संचारी रोग की जांच, बीपी, क शुगर एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सेवाओं में गर्भवती माताओं को प्रथम तिमाही में पंजीयन, जांच, टीका एवं आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम दवा दी गई। पोषण आहार, साफ-सफाई, प्रसव के पूर्व 4 जांच अनिवार्य रूप से कराने के बारे में चर्चा कर सलाह दी गई तथा परिवार नियोजन के साधन के महत्व लाभ के साथ ही बच्चों के टीकाकरण, पूरक पोषण आहार, स्तनपान के महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में दंत चिकित्सा मलिका मसीह, ग्रा. चि. सहा. संगीता देवांगन, ग्राम सु. वा. श्रीमती तुलसी औसर, ग्रा. स्वा. सं. एन कुमार रात्रे, मितानिन उपस्थित रहे। बैगलेस डे पर पौधरोपण महासमुंद। शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में बैगलेस डे पर शिक्षकों एसएमसी सदस्यों, पालकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में शाला प्रांगण में पौधरोपण किया गया। जिसमें...