देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 03 आरोपी गिरफ्तार।* ⚜️ *बी0के0 बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला

⚜️ ⚜️⚜️ *प्रेस विज्ञप्ति* ⚜️⚜️⚜️ *दिनांक 27.07.2023* ♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ ⚜️ *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।* ⚜️ *देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 03 आरोपी गिरफ्तार।* ⚜️ *बी0के0 बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला* ⚜️ *आरोपियों के कब्जे से 530 लीटर अवैध महुआ देशी शराब जप्त।* *03 नग एल.पी.जी. गैस सिलेंडर चूल्हा सहित जप्त* *सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की संयुक्त कार्यवाही* पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, देशी शराब निर्माण करने वालो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना प्रभारीगण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनांक 27.07.23 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम बी के बाहरा रामसागर पारा तालाब के उलट के पास कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब बना रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम मौके पर पहुचकर रेड की कार्यवाही किया गया। जहाॅ पर तीन व्यक्ति अवैध महुआ शराब बनातें मिले। जिनसे पूछताछ ...