news-details "पौधा तुंहर द्वार" : फोन करते ही नागरिकों को घर में मिलेंगे पौधे author cg.a.f.news Nayakram जांजगीर चाम्पा 06-Jul-2022 हरियाली प्रसार योजना के तहत् ‘पौधा तुंहर द्वार‘ का आज जिले में निशुल्क पौधा वितरण कर शुभारंभ किया गया। इस थीम के तहत् आम नागरिकों को दिये गये नंबरों पर फोन करते ही उनके घर तक पौधा पहुंचाकर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जांजगीर-चांपा वनमंडल द्वारा जांजगीर चांपा जिले में पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए हरियाली प्रसार योजना के तहत् ‘पौधा तुंहर द्वार‘ थीम के साथ वाहन के माध्यम से घर-घर निःशुल्क पौधे वितरण किये जाने का शुभारंभ आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, वनमंडलाधिकारी सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर जांजगीर-चांपा से किया गया। कलेक्टर ने आमनागरिकों को पौधे का वितरण कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। शासन द्वारा निःशुल्क पौधे घर पहुंचाकर दिए जा रहे हैं। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे इस अभियान का लाभ उठाकर अपने जिले और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाए...