संकुल केंद्र देवरी में प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला देवरी द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया।

संकुल केंद्र देवरी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ---------------------------------------- संकुल केंद्र देवरी में प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला देवरी द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम नागरिक श्री मुंशीराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी,श्री राकेश चन्द्राकर युवा भाजपा नेता, श्री बी आर साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, श्री युवराज साहू वरिष्ठ नागरिक मंचासीन थे। सर्वप्रथम ग्राम भ्रमण कर तिरंगा यात्रा निकालकर विभिन्न चौक चौराहों पर ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला का ध्वाजारोहण श्री मुंशीराम साहू सरपंच देवरी द्वारा किया गया एवं हायर सेकंडरी देवरी का ध्वाजारोहण श्री बी आर साहू सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता, संकुल केंद्र देवरी को उर्जा प्रदान करने वाले वीर रस से ओतप्रोत समाजसेवी शिक्षक श्री बलराम चंद्राकर द्वारा अनोखे अंदाज में किया गया । बच्चों द्वारा स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी बच्चों ने देशभक्ति गीत से देशप्रेम की भावना को जा...