Posts

Showing posts from July 6, 2024

कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

Image
  कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात  शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई। प्रधान पाठक डा विजय शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष सैकड़ों ग्रामीणों एवम छात्रों ,शिक्षको द्वारा चटाई बिछाने, वृक्षारोपण  सुरक्षा का आयोजन किया जाता है। सामुदायिक पहल से इस वर्ष विज्ञान आश्रम कसेकेरा द्वारा पौधो को ग्राफ्टिंग बडिंग के साथ विविध प्रकार के औषधीय पौधे, दूब प्रजाति के घास,सतावरी,बन गोदली एवम भृंगराज के चार प्रजाति के कलम उपलब्ध कराया गया,शिक्षक जितेंद्र साहू द्वारा अडूसा, गिलोय के तने 200 नग,श्रीमती कामाक्षी चंद्राकर एवम लक्ष्मी साहू द्वारा कार्टून के गत्ते,नीम इमली के बीज, स्व सहायता समूह श्रीमती अनुसुइया साहू द्वारा गोबर से बने बाल सीड के साथ स्थानीय पौधे भेट किया। बच्चो ने अपने अपने घरों से लता वाले पौधे जो चट्टानो में छिछल क...

Ps खुशरूपाली और ms खुशरूपाली में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव* प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक शाला खुसरुपाली और उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

Image
  *Ps खुशरूपाली और ms खुशरूपाली में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव* प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक शाला खुसरुपाली और उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।  प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला समिति के अध्यक्ष श्री गोविंद चक्रधारी अध्यक्ष के रूप मेंश्री राजू यादव विशेष अतिथि संकुल समन्वयक श्री देवलाल सिन्हा सर जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभ आरंभ माता सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ। कार्यक्रम में 1ली और 6 वी के नव प्रवेशी बच्चो का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया।  उनको पुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया।  साथ में सभी को जलेबी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया।  अभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में बच्चो को बहुत बधाई दी ।  समन्वयक श्री देवलाल सिन्हा के द्वारा निशुल्क शिक्षा के अंर्तगत निशुल्क किताब निशुल्क गणवेश छात्रवृत्ति जाति प्रमाण आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। शाला परिवार खुशरूपाली द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।  सभी बच्चो और शिक्षको को नए सत्र के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं ...

नल जल योजना के तहत गलत तरीके से काम करा रहे ठेकेदार की दबंगई* महासमुद जिले के बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोटीयापानी पारा छुरीडबरी में नल जल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा कच्ची रोड के बीचों-बीच जेसीबी गाड़ी से खोदाई करके पाइपलाइन बिछाकर गलत तरीके से मिट्टी को रखने से या फिनिशिंग करने से ग्रामीणों को आने जाने और किसानों को खेती करने में असुविधा हो रही है

Image
  रिपोर्टर नायकराम ठाकुर  *नल जल योजना के तहत गलत तरीके से काम करा रहे ठेकेदार की दबंगई*  महासमुद जिले के बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोटीयापानी पारा छुरीडबरी में नल जल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा कच्ची रोड के बीचों-बीच  जेसीबी गाड़ी से खोदाई करके पाइपलाइन बिछाकर गलत तरीके से मिट्टी को रखने से या फिनिशिंग करने से ग्रामीणों को आने जाने और किसानों को खेती करने में असुविधा हो रही है  ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के शासन और प्रशासन अधिकारियों से निवेदन है कि चल रहे नल जल योजना के काम को कुछ दिन तक रोका जाए या तो फिर अच्छे फिनिसिग करके दे ताकी की ग्रामीणों और किसानों को आने जाने और खेती करने में असुविधा ना हो।  ग्राम घोटियापानी के ग्रामीण नल जल ठेकेदार से थक गया तो ग्रामीण खुद ही फिनिशिंग करने में जुटे क्योंकि इसके बाद ही किसानों के काम को खत्म होने तक या बरसात के दिनो को जाने के बाद नल जल योजना के काम को चालू किया जाए.।