कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई। प्रधान पाठक डा विजय शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष सैकड़ों ग्रामीणों एवम छात्रों ,शिक्षको द्वारा चटाई बिछाने, वृक्षारोपण सुरक्षा का आयोजन किया जाता है। सामुदायिक पहल से इस वर्ष विज्ञान आश्रम कसेकेरा द्वारा पौधो को ग्राफ्टिंग बडिंग के साथ विविध प्रकार के औषधीय पौधे, दूब प्रजाति के घास,सतावरी,बन गोदली एवम भृंगराज के चार प्रजाति के कलम उपलब्ध कराया गया,शिक्षक जितेंद्र साहू द्वारा अडूसा, गिलोय के तने 200 नग,श्रीमती कामाक्षी चंद्राकर एवम लक्ष्मी साहू द्वारा कार्टून के गत्ते,नीम इमली के बीज, स्व सहायता समूह श्रीमती अनुसुइया साहू द्वारा गोबर से बने बाल सीड के साथ स्थानीय पौधे भेट किया। बच्चो ने अपने अपने घरों से लता वाले पौधे जो चट्टानो में छिछल क...