महासमुंद) बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम टोंगोपानी कला में आदिवासी गोंड समाज आज नवाखाई धूम धाम से मनाया गया*

( *महासमुंद) बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम टोंगोपानी कला में आदिवासी गोंड समाज आज नवाखाई धूम धाम से मनाया गया* अपने बूढ़ादेव एवं घर के देवी देवता को पूजा अर्चना कर जोकि नया धान को खेत से लाकर उसे चीवला बनाकर उसे अपने देवी देवता मे चढ़ाकर सभी लोग एकत्रित होकर प्रसाद का भोग लगाते हैं आदिवासी गोंड समाज आप सभी को हमारे गोंड समाज की तरफ से नवाखाई पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं