*लोमस साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा इंद्र मेघवाल जी को न्याय दिलाने हेतु रैली के लिए अनुमति के लिए आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया गया*

गोंडवाना_गणतंत्र_पार्टी के #ब्लॉक_अध्यक्ष_लोमस_साहू #लोहारडीह पंचायत का किया दौरा , इस जनसंपर्क में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया एवं ग्रामीणों ने #लोमस_साहू जी को सौंपा ज्ञापन । शिक्षक की कमी को अवगत कराया । स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई सालों से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं है ,विशेषकर महिलाओं को घोर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है महिला प्रसव के लिए बहुत समस्या हो रहा है । आम नागरिकों ने उन्हें लिखित शिकायत साहू जी को सौंपा । ज िसको लेकर सीएमओ एसआर बंजारे सर जी को उनके कार्यालय पर मुलाकात कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन । एसआर बंजारे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवस्था में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भेजने का अधिकारियों को दिया निर्देश एवं जल्द ही स्थाई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्त करने का किया वादा ।