Posts

Showing posts from February 6, 2025

कोमाखानस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हायर सेकेंडरी विद्यालय में मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा तथा विज्ञान आश्रम कसेकेरा द्वारा किया गया.

Image
*जीवन को सफल ही नहीं सार्थक बनाएं - मोटिवेशनल स्पीकर आलोक गुहा*  कोमाखान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हायर सेकेंडरी विद्यालय में मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा तथा विज्ञान आश्रम कसेकेरा द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए एन आई टी रायपुर से 1984 बैच के माइनिंग इंजीनियर, मोटिवेशनल स्पीकर  आलोक गुहा  ने कहा कि जीवन में सफलता असफलता आती रहती है। असली बात यह है कि हमारा जीवन कितना अर्थपूर्ण है और हमने इस जीवन में लोगों के जीवन को सूखी बनाने क्या किया। उन्होंने भाषण देने के स्थान पर अपने जीवन की कहानी बताते हुए कहा कि मेरे जीवन में एक स्थिति यह आई कि अपने परिवार के साथ मिलकर रहने और एक ज्यादा अच्छे भविष्य के लिए मैने कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी पद से रिजाइन कर किया। मेरे परिवार में किसी का भी बिजनेस लाइन में कोई अनुभव नहीं होने के बाद भी, उसके बाद अपनी खुद की कंपनी खोल कर खदानों में काम आने वाले विस्फोटकों का बिजनेस शुरू किया। मैने सोचा कि जब बिना पढ़े लिखे लोग बिजनेस कर रहे हैं तो मैं अपनी शिक्षा का लाभ उठा कर यह क्यों नहीं कर सकता।...