Posts

Showing posts from September 30, 2023

महासमुंद) बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टोंगोपानी कला में। वृद्धजन दिवस मनाया गया आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मतदान केंद्र क्रमांक 66 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया

Image
(महासमुंद) बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टोंगोपानी कला में। वृद्धजन दिवस मनाया गया आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मतदान केंद्र क्रमांक 66 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं का सम्मान श्रीफल एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें आने वाले आगामी निर्वाचनों में अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर हमारे राज्य एवं देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अहम योगदान देने हेतु जागरूक किया गया इस अवसर पर मतदान केंद्र 66 टोंगोपानी कला के अभि हित अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चंद्राकर बी. एल. ओ. श्रीमती बालकुंवर ठाकुर,नायकराम ठाकुर, दिलेश्वर ठाकुर प्रदीप कुमार साहू इत्यादि ग्रामीण थे सीजी ए एफ न्यूज़ रिपोर्टर NAYAKRAM

आज शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम टोंगोपानी कला में स्वच्छता दिवस मनाया गया * आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला टोंगोपानी कला

Image
*आज शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम टोंगोपानी कला में स्वच्छता दिवस मनाया गया * आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला टोंगोपानी कला में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्य कर शाला की साफ सफाई एवं आसपास के जगह की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देते एक कदम स्वच्छता की ओर चलते हुए स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाला के प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार चंद्राकर, शिक्षक विजय जगत, सफाई कर्मी दिलेश्वर ठाकुर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बालकुंवर ठाकुर ,एवं नायक राम ठाकुर, सहित शाला में पढ़ने वाली बच्चों सहित ग्रामीण जन स्वच्छ भारत मिशन में शामिल थे साथ ही बच्चों द्वारा गली मोहल्ले में रैली निकालकर स्वच्छ भारत स्वच्छ गांव एवं स्वच्छ विद्यालय का संदेश प्रस्तुत किया गया सीजी, ए एफ न्यूज़ रिपोर्टर NAYAKRAM

आज ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला में स्वच्छता अभियान जोरो से स्वच्छता अभियान चलाया गया*

Image
*आज ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला में स्वच्छता अभियान जोरो से स्वच्छता अभियान चलाया गया* की शुरुआत का असर रविवार को भी देखने को मिला गांव की कई स्थानों पर सफाई अभियान सरपंच उप सरपंच पंचगण महिला समूह एवं ग्रामीण ने मिलकर सफाई का स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को जागरूक किया गांव हमर स्वच्छता हमर अभियान हमर देश रक्षक तो जय भारत जय छत्तीसगढ़ 📸CG A F NEWS 📸 Nayakram