महासमुंद) बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टोंगोपानी कला में। वृद्धजन दिवस मनाया गया आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मतदान केंद्र क्रमांक 66 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया

(महासमुंद) बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टोंगोपानी कला में। वृद्धजन दिवस मनाया गया आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मतदान केंद्र क्रमांक 66 में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं का सम्मान श्रीफल एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें आने वाले आगामी निर्वाचनों में अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर हमारे राज्य एवं देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अहम योगदान देने हेतु जागरूक किया गया इस अवसर पर मतदान केंद्र 66 टोंगोपानी कला के अभि हित अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चंद्राकर बी. एल. ओ. श्रीमती बालकुंवर ठाकुर,नायकराम ठाकुर, दिलेश्वर ठाकुर प्रदीप कुमार साहू इत्यादि ग्रामीण थे सीजी ए एफ न्यूज़ रिपोर्टर NAYAKRAM