Posts

Showing posts from July 30, 2024

मगधा यादव समाज महासमुंद जिला गठन महासमुंद जिला अध्यक्ष बने -----शरद कुमार हंसराज जी अत्यंत हर्ष का विषय है कि चंडी माता की पावन धरा कृषि उपज मंडी बागबाहरा में दिनांक 28 7.24 दिन रविवार को मगधा यादव समाज महासमुंद जिला का संगठन किया गया

Image
  मगधा यादव समाज महासमुंद जिला गठन महासमुंद जिला अध्यक्ष बने -----शरद कुमार हंसराज जी  अत्यंत हर्ष का विषय है कि चंडी माता की पावन धरा कृषि उपज मंडी बागबाहरा में दिनांक 28 7.24 दिन रविवार को मगधा यादव समाज महासमुंद जिला का संगठन किया गया जिसमें सरायपाली ब्लॉक बागबाहरा ब्लॉक महासमुंद ब्लॉक के समस्त वरिष्ठ जन सामाजिक बांधो उपस्थित थे तीनों ब्लाकों की सहमति एवं उपस्थिति में सर्व सहमति से आदरणीय श्री शरद हंसराज जी बागबाहरा को अध्यक्ष पद के लिए मोनी किया गया कोषाध्यक्ष हेतु आदरणीय श्री ओम प्रकाश जी छत्रपति सरायपाली को मनोनीत किया गया सचिव पद हेतु श्री अरुण कुमार यादव महासमुंद को मनोनीत किया गया चुनाव कार्य को संपन्न कराने हेतु रायपुर से महासचिव आदरणीय मनोज जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री  मदन लाल रावत जी एवं श्याम जी  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री संतोष यादव कसेकेरा सचिव श्री दुर्वादल दीप जी उपस्थित थे चुनाव प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध हुआ इस अवसर पर बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुंदर यादव जी सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष हीराधार बागर्ती जी म...