टोंगोपानी कला में निकाली गई कलस यात्रा रहा दिवाली जैसा उत्साह राम बने बच्चों का घर घर स्वागत पूजा कर खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

रिपोर्टर नायकराम ठाकुर टोंगोपानी कला में निकाली गई कलस यात्रा रहा दिवाली जैसा उत्साह राम बने बच्चों का घर घर स्वागत पूजा कर खुशहाली का मांगा आशीर्वाद (महासमुंद) बागबहारा क्षेत्र के ग्राम टोंगोपानी कला एवं बस्ती में अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की स्थापना को लेकर घर आंगन में दीप एवं रंगोली से सजाकर दीप उत्सव मनाया गया पूरा गांव भगवा रंग में नजर आया सुबह से शाम तक कलश यात्रा निकालकर एवं डीजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण पश्चात रामायण पाठ किया गया सैकड़ो की संख्या में लोगों का भीड़ मौजूद रहे