Posts

Showing posts from July 1, 2023

उधार के पैसे मांगने पर चाकू से हमला यह हमारे शहर खरियार रोड की घटना है खरियार रोड के (संगम)गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा के सामने के

Image
उधार के पैसे मांगने पर चाकू से हमला यह हमारे शहर खरियार रोड की घटना है खरियार रोड के (संगम)गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा के सामने के मालिक द्वारा अकील खान पीओपी का काम करने वाला से 3/ 4 साल पुराना पैसा मांगने पर विवाद हुआ एवं बीच-बचाव करने गए सुमित गुप्ता के पेट में चाकू से हमला किया गया वह तो किस्मत अच्छी थी की किसी ने उसे पीछे की ओर खींच लिया नहीं तो आज सुमित की जान जा सकती थी हमला करने वाला अकील खान का बेटा शकील खान जोकि हमला करने के बाद बीच बाजार में चाकू लहरा रहा था और अभी वह फरार है पुलिस उसे ढूंढ रही है ,,,यह हमारे शांत शहर में हुआ है नगर के सभी व्यापारियों को इस विषय में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि यह हादसा कल आपके साथ भी हो सकता है... पुलिस प्रशासन से निवेदन है की ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाएं और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालें ताकि हमारे शहर का वातावरण खराब ना होने पाए