Posts

Showing posts from July 24, 2024

ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द से चरोदा बांध जलाशय में सम्मिलित होने वाला कछुआ नाला का जलस्तर बढ़ गया है

Image
 कछुआ नाले का जलस्तर बढ़ा बच्चों और ग्रामीणों को हुई परेशानी  बागबाहरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द से चरोदा बांध जलाशय में सम्मिलित होने वाला कछुआ नाला का जलस्तर बढ़ गया है  लगातार तीन दिनों से  झमाझम  बारिश होने के कारण नदी नाले उफान  पर है तो वहीं बोकरामुडा खुर्द का कछुआ नाला का पानी  भारी हद तक बढ़ गया है ।  ऐसे में स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को  भारी परेशानी हो रहा है  आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द से रायताल भीमखोज जाने वाले रास्ते में एक नाला है जिसे कछुआ नाले के नाम से जाना जाता है    इस रास्ते में पुलिया नहीं होने के कारण । खालिया पारा तुलसी पारा और दुहानी पारा के बच्चों स्कूल पढ़ने के लिए जा नहीं पा रहे हैं  साथ ही ग्रामीण भी अपने कोई भी कार्य को लेकर पंचायत तथा अन्य गांव जा नहीं पा रहे हैं   ऐसे में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाए हैं कि हमारा यह कछुआ नाला में पुलिया का निर्माण करने की कृपा करें।    ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि पंचायत में ग्राम सभा मीटिंग...

टोंगोपानी कला में आज दिनांक 24/07/24 को पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण एक परिवार का घर का हूआ तहस नहस आवास योजना को देखते देखते ही जयसिंग ठाकुर पिता कलसराम ठाकुर का मिट्टी का घर का बारिश ने घर को पूरा गिरा दिया

Image
  📸रिपोर्टर नायकराम ठाकुर की ख़ास रिपोर्ट 📸 ख़बर महासमुंद से  बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम टोंगोपानी कला में आज दिनांक 24/07/24 को पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण एक परिवार का घर का हूआ तहस नहस आवास योजना को देखते देखते ही जयसिंग ठाकुर पिता कलसराम ठाकुर का मिट्टी का घर का बारिश ने घर को पूरा गिरा दिया कल दिनांक 25/07/24 को स्व.जयसिंग ठाकुर जी  का दशगात्र कार्यक्रम होना है तो कैसे करेगा कार्यक्रम बारिश ने तो उसका घर ही उझाड़ दिया  स्व. जयसिंग के बेटा बेटी गली रोड़ पर गिरे हुए घर के मिट्टी को हटाते हुए नजर आए