*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में 61 छात्राओं को सायकल का वितरण* छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में 61 छात्राओं को सायकल का वितरण* छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत महासमुंद की सभापति अल्का चंद्राकर,अध्यक्षता हिरेंद्र उपाध्याय smdc अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सरपंच वीणा वाकडे,दुबेलाल साहु,नितिन जैन,पंकज जैन,माधव मांझी,अजय साहू,संतोष यादव,गोरखनाथ यादव,प्रदीप यादव,राम बहादुर थापा,गोमती यादव, भीमा साहु,हरीश गौतम,माहेश्वरी,मोनिका चंद्राकर आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर किया। मुख्य अतिथि अल्का चंद्राकर ने कहा कि केन्द्र व राज्य शासन अनेक योजनाएं चला रही है। इसका लाभ पात्र हितग्राही ले सकते हैं। छात्राओं को सरस्वती योजना से साइकिल मिलने पर अब घर से स्कूल पैदल आना नहीं पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी। इसका उपयोग छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई के कार्यों में कर सकते हैं।हिरेंद्र उपाध्याय,नितिन जैन ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए नियमित स्कूल आने पढ़ाई करने की बात कही। इस दौरान कक्ष...