Posts

Showing posts from October 10, 2022

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभ आरंभ किया गया छत्तीसगढ़ के पारंपरिक

Image
राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला मैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभ आरंभ किया गया छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पहचान दिलाने के लिए 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है राजीव व मितान क्लब स्तर पर 11 अक्टूबर तक 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाना है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 टी20 का आयोजन चरणबद्ध तरीके से 6 अक्टूबर से शुरू कुकर 6 जनवरी तक चलेगा इनमें छत्तीसगढ़ की 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है दलितों में गिल्ली डंडा संखली लंगडी खो खो कबड्डी रस्साकशी एवं बाटी और खेलों में बिल्ली गाड़ी दौड़ भंवरा 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद शामिल है जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत ग्राम टोंगो पानी कला किस संबंध में खेलों का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सचिव एवं शासकीय प्राथमिक शाला शिक्षक रोजगार सहायक जन प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजीव युवा मैदान क्लब का किया शुभारंभ Cg,F,A,News ब्लॉक मिडिया प्रभारी नायकराम ठाकुर