रोपित पौधा की सुरक्षा का लिया संकल्प जय बड़ा देव युवा संगठन ग्राम टोंगो पानी कला जय बड़ादेव युवा संगठन ने आंगनबाड़ी केंद्र में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पौधारोपण कर आशीर्वाद लिया ग्राम टोंगो पानी कला आंगनबाड़ी केंद्र में

रोपित पौधा की सुरक्षा का लिया संकल्प जय बड़ा देव युवा संगठन ग्राम टोंगो पानी कला जय बड़ादेव युवा संगठन ने आंगनबाड़ी केंद्र में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पौधारोपण कर आशीर्वाद लिया author cg.a.f.news nayakram thakur 13 जुलाई ग्राम टोंगो पानी कला आंगनबाड़ी केंद्र में जय बड़ादेव आदिवासी युवा संगठन द्वारा सामाजिक एकता का परिचय देते हुए फलदार पौधे रोपण कर उनके बड़े होते तक सुरक्षा का संकल्प लिया गया पौधारोपण के लिए जय बड़ादेव आदिवासी युवा संगठन के साथ ग्राम टोंगो पानी कला आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता श्रीमती बलकुवर ठाकुर ने भी पौधारोपण में भाग लिया साथ ही हमारे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक मीडिया प्रभारी नायकराम ठाकुर ने भी पौधारोपण के लिए अहम भूमिका निभाई गई जय बड़ादेव आदिवासी युवा संगठन पौधारोपण में सम्मिलित सदस्यगण अध्यक्ष दुकालू ठाकुर उपाध्यक्ष पुरण सोरी सह सचिव राकेश ठाकुर मीडिया प्रभारी एंड सलाहकार नायकराम ठाकुर नेपाल सोरी गिरधारी ठाकुर साधु सोरी पप्पू सोरी सालिक ठाकुर सहयोगी ग्राम बिछलादादर से गोविंद ठाकुर गुरु पूर्णिमा की सभी ग्रामवासी को हार्दिक अभिनंद...