Posts

Showing posts from July 3, 2022

काला जादू कर मार दिए परिवार के 9 लोगों को, पुलिस ने हत्या के साथ जोड़ी ये धाराएं, जानें पूरा मामला

Image
  काला जादू कर मार दिए परिवार के 9 लोगों को, पुलिस ने हत्या के साथ जोड़ी ये धाराएं, जानें पूरा मामला परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं Edited By: cg.a.f.nayakram ripotars July 3, 2022 / 05:41 AM IST मुंबई।  महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई से 380 किलोमीटर से अधिक दूर मिराज के महिशाल में 20 जून को माणिक और पोपट वनमोर बंधुओं के दो घरों में ये शव मिले थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सोलापुर के निवासी आरोपी तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली बगवान और उसके सहयोगी धीरज सुरवासे के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं व काला जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 की संबंधित धाराएं जोड़ीं। और भी है बड़ी खबरें…   Web Title: Sections of black...