Posts

Showing posts from November 1, 2023

आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव जी ने मतदाताओं से जनसंपर्क

Image
 *...जनसंपर्क अभियान...* CG A F NEWS  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खल्लारी विधान सभा के अंतर्गत ग्राम  मामाभाच, पचेड़ा, कामरोद, चरोदा, ढोड़ अपने गृह ग्राम  में पहुंचकर आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती नीलम ध्रुव जी ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके झाड़ू छाप में वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील किये  ।   जन सम्पर्क कर डोर टू डोर आम जनता से आशीर्वाद मांगा, उनके साथ में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सकिल खान, ब्लॉक अध्यक्ष गौतम नेताम , रामदयाल पटेल, केशव पटेल,  मिनाक्षी ठाकुर ,गुणसागर साहू, सरिता साहू जी, संतोषी साहू, सुमिंत्रा साहू जी , संतराम साहू जी के साथ भरी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे, लोगों ने इस बार बदलाव का मन बना रखा है आम आदमी पार्टी को जन समर्थन मिल रहा है,