Posts

Showing posts from June 2, 2024

पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे जी के निर्देश पर महासमुन्द जिलाध्यक्ष श्री छायाकांत भटट् ने आज पिथौरा के निजी होटल में पत्रकारों का समीक्षा बैठक लिया,

Image
  जिलाध्यक्ष ने लिया पत्रकारो का बैठक। पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे जी के निर्देश पर महासमुन्द जिलाध्यक्ष श्री छायाकांत भटट् ने आज पिथौरा के निजी होटल में पत्रकारों का समीक्षा बैठक लिया, जिसमें पत्रकार एवं कवरेज संबंधित सभी बातों पर विशेष चर्चा किया गया साथ ही पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् ने बैठक में मौजूद सभी पत्रकार साथियों से वर्तमान में कवरेज व उनके परिवारिक संबंधित समस्याओं को जानना चाहा व समस्या का निराकरण हेतु उचित सलाह व दिशा निर्देश दिया गया। संघठन के सक्रियता को देखते हुए बागबाहरा से हेमसागर यादव, नायक राम ठाकुर और गौतम नेताम पत्रकार साथी सदस्यता  लिये। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट्, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष आनंद भोई, बिरांची, हेमसागर यादव, नायक राम ठाकुर, गौतम नेताम सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।