Posts

Showing posts from October 15, 2022

पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा *हमर बेटी हमर मान* एवम *जिंदगी मिलेगी ना दोबारा* के तहत तुमगाव थाना के खैरझिटी हाई स्कूल में पहुंचा अंजोर रथ चलित थाना प्रोजेक्टर के साथ जागरूकता यातायात एल्बम फिल्म वीडियो भी दिखाया गया जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 🚥◆◆🚥◆◆🚥◆◆🚥

Image
*तुमगांव* पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा *हमर बेटी हमर मान* एवम *जिंदगी मिलेगी ना दोबारा* के तहत तुमगाव थाना के खैरझिटी हाई स्कूल में पहुंचा अंजोर रथ चलित थाना प्रोजेक्टर के साथ जागरूकता यातायात एल्बम फिल्म वीडियो भी दिखाया गया जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 🚥◆◆🚥◆◆🚥◆◆🚥 श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल(भापुसे)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राजेश देवांगन , यातायात थाना प्रभारी इंद्रभूषण सिंह जी के मार्गदर्शन में विशेष आरक्षक मास्टर ब्लास्टर ट्रेनर-मनोज डडसेना एवम तुमगांव पुलिस के द्वारा आज दिनांक 15/10/2022हमर बेटी हमर मान* एवम *जिंदगी मिलेगी ना दोबारा* जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया जैसे बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलना, ट्रैफिक सिग्नलों/नियमों का पालन करना, बिना लायसेंस के वाहन नहीं चलाना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना एवं प्राथमिक उपचार हेतु डायल 112, 108 ...

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : कबड्डी खेलने के दौरान महिला खिलाड़ी की मौतछत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान प्रदेश में एक और खिलाड़ी की मौत होने का मामला सामने आया है. यह छत्तीसगढ़ में दूसरा मामला है. कोंडागांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी

Image
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : कबड्डी खेलने के दौरान महिला खिलाड़ी की मौतछत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान प्रदेश में एक और खिलाड़ी की मौत होने का मामला सामने आया है. यह छत्तीसगढ़ में दूसरा मामला है. कोंडागांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान महिला की मौत हुई है. इससे पहले रायगढ़ जिले में एक युवक की मौत हुई थी.मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के माझी बोर्ड में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया था. इसमें कबड्डी खेलने के दौरान महिला शांति मंडावी बेहोश हो गई. परिजनों ने उसे कोंडागांव अस्पताल ले गया. उसके बाद रातों रात रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात महिला को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अपने आसपास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सीजी ए एफ न्यूज़ को क्लिक कीजिए नायक राम ठाकुर