Posts

Showing posts from August 6, 2025

*सभापति मधुलिका चन्द्राकर की अध्यक्षता में हुआ बिजली ऑफिस घेराव* -:

Image
 *सभापति मधुलिका चन्द्राकर  की अध्यक्षता में हुआ बिजली ऑफिस घेराव* -: लगातार अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या में सुधार करने हेतु ग्राम पंचायत बागबाहरा कला के ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र की जनपद सदस्य एव सभापति मधुलिका चन्द्राकर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एडवोकेट वीरेंद्र शुक्ला एवं अन्य ग्रामीण जनो के साथ बिजली ऑफिस बागबाहरा का घेराव किया गया एवं  में शिकायत सौंपा गया लगातार लो वोल्टेज के कारण बोर पम्प नही चल पा रहा ओर गांव में पीने के  पानी  की समस्या बनी हुई कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है