*शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम टोंगोपानी कला में न्योता भोज कार्यक्रम एवं (पोषण और शिक्षा का आदर्श संगम) * आज दिनांक 11/07/2025, को शासकीय प्राथमिक शाला टोगोपानी कला संकुल केंद्र - कसेकेरा, वि.खं. बागबाहरा, जिला महासमुंद ( छ. ग.) के शाला प्रांगण में न्योता भोज कार्यक्रम (पोषण और शिक्षा का आदर्श संगम) एवं जिसमे प्रमुख रूप से न्योता भोज कार्यक्रम साथ ही बच्चों को विद्यालयिन लोगों युक्त टाई बेल्ट बेच का वितरण विद्यालय से गए एवं नए आए शिक्षक - शिक्षिका का विदाई एवं आगमन सम्मान एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री केवल टंडन, विशेष अतिथि श्री रमाकांत बुनकर, सभापति श्री डॉ. विजय शर्मा, ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला सरपंच श्री प्यारेलाल ठाकुर, शासकीय प्राथमिक शाला टोगोपानी कला प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार चंद्राकर, शिक्षक विजय जगत, शिक्षक फलेश साहू सहित बच्चों का माता पिता इस कार्यक्रम शामिल थे
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में 61 छात्राओं को सायकल का वितरण* छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में 61 छात्राओं को सायकल का वितरण* छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत महासमुंद की सभापति अल्का चंद्राकर,अध्यक्षता हिरेंद्र उपाध्याय smdc अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सरपंच वीणा वाकडे,दुबेलाल साहु,नितिन जैन,पंकज जैन,माधव मांझी,अजय साहू,संतोष यादव,गोरखनाथ यादव,प्रदीप यादव,राम बहादुर थापा,गोमती यादव, भीमा साहु,हरीश गौतम,माहेश्वरी,मोनिका चंद्राकर आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर किया। मुख्य अतिथि अल्का चंद्राकर ने कहा कि केन्द्र व राज्य शासन अनेक योजनाएं चला रही है। इसका लाभ पात्र हितग्राही ले सकते हैं। छात्राओं को सरस्वती योजना से साइकिल मिलने पर अब घर से स्कूल पैदल आना नहीं पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी। इसका उपयोग छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई के कार्यों में कर सकते हैं।हिरेंद्र उपाध्याय,नितिन जैन ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए नियमित स्कूल आने पढ़ाई करने की बात कही। इस दौरान कक्ष...