गोंडी धर्म प्रवर्तक जय सिंघाध्रुवा चांदादाई के गढ़ पुजारी गुरूदेव मंगतु जगत को भुमका के लिए दिया गया आमंत्रण* *बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पूजा कार्यक्रम के लिए
*गोंडी धर्म प्रवर्तक जय सिंघाध्रुवा चांदादाई के गढ़ पुजारी गुरूदेव मंगतु जगत को भुमका के लिए दिया गया आमंत्रण*
*बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पूजा कार्यक्रम के लिए गुरूदेव मंगतु जगत जी को भुमका के रूप में बाघामुड़ा सर्कल अध्यक्ष अरुण ठाकुर के साथ आंनद कोर्राम धमतरी, बसंत छैदेहा महासमुंद, तानेश्वर कुंजाम , गोपाल ध्रुव,गरियाबंद, खेमलाल मरावी,थानु नेताम, खोमन ठाकुर,खेमराज ओंटी महासमुंद,ने श्रीफल एवं आमंत्रण पत्र के साथ सादर आमंत्रित किया। साथ हि बिंझवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री बेदराम बरिहा जी को आतिथ्य के लिए आमंत्रित किया गया। इसी क्रम में बार सर्कल एवं बार राज के अध्यक्ष श्री तेजराम मरावी, बलीराम, शिवप्रसाद ठाकुर, बार राज सचिव गुलाब सिंह पोर्ते, लवसिंह को पुरे बार राज के लिए आमंत्रण पत्र भेंट किया गया।छिबर्रा,बाघामुड़ा में 15 सितम्बर के बेटा जौतिया, चिल्हारी डार पुजा को सफल बनाने के लिए सुवरमाल राज के सभी पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में सभी समाज के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करनें के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं।*
Comments
Post a Comment