*लोमस साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा इंद्र मेघवाल जी को न्याय दिलाने हेतु रैली के लिए अनुमति के लिए आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया गया*

गोंडवाना_गणतंत्र_पार्टी के #ब्लॉक_अध्यक्ष_लोमस_साहू #लोहारडीह पंचायत का किया दौरा , इस जनसंपर्क में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया एवं ग्रामीणों ने #लोमस_साहू जी को सौंपा ज्ञापन । शिक्षक की कमी को अवगत कराया । स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई सालों से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं है ,विशेषकर महिलाओं को घोर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है महिला प्रसव के लिए बहुत समस्या हो रहा है । आम नागरिकों ने उन्हें लिखित शिकायत साहू जी को सौंपा । ज
िसको लेकर सीएमओ एसआर बंजारे सर जी को उनके कार्यालय पर मुलाकात कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन । एसआर बंजारे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवस्था में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भेजने का अधिकारियों को दिया निर्देश एवं जल्द ही स्थाई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्त करने का किया वादा ।

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।