उपस्वास्थ्य केन्द्र झारा के फ्लोरोसिस प्रभावित ग्राम मुडीयाडीह में स्वास्थ्य शिविर में लोगों का दांत जांच किया गया। साथ ही गैर संचारी रोग की जांच, बीपी, क शुगर एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया
नवभारत कार्यालय महासमुंद।
उपस्वास्थ्य केन्द्र झारा के फ्लोरोसिस प्रभावित ग्राम मुडीयाडीह में स्वास्थ्य शिविर में लोगों का दांत जांच किया गया। साथ ही गैर संचारी रोग की जांच, बीपी, क शुगर एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस पर बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सेवाओं में गर्भवती माताओं को प्रथम तिमाही में पंजीयन, जांच, टीका एवं आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम दवा दी गई। पोषण आहार, साफ-सफाई, प्रसव के पूर्व 4 जांच अनिवार्य रूप से कराने के बारे में चर्चा कर सलाह दी गई तथा परिवार नियोजन के साधन के महत्व लाभ के साथ ही बच्चों के टीकाकरण, पूरक पोषण
आहार, स्तनपान के महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में दंत चिकित्सा मलिका मसीह, ग्रा. चि. सहा. संगीता देवांगन, ग्राम सु. वा. श्रीमती तुलसी औसर, ग्रा. स्वा. सं. एन कुमार रात्रे, मितानिन उपस्थित रहे।
बैगलेस डे पर पौधरोपण
महासमुंद। शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में बैगलेस डे पर शिक्षकों एसएमसी सदस्यों, पालकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में शाला प्रांगण में पौधरोपण किया गया। जिसमें फलदार एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती संगीता रात्रे, शिक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, बलराम नेताम, एसएमसी अध्यक्ष ललित यादव, हितेश्वर धीवर कुसमा कुरें, भागवती, लोकेश्वरी उपस्थित रहे।
महासमुंद। शा. आशीबाई गोलछा उमा विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव एटीएल लैब में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीमा चंद्राकर, सदस्य श्रीमती साधना सिंग थे। अध्यक्षता प्राचार्य जीआर सिन्हा ने की। समिति अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने छात्र- छात्राओं को पुष्पगुच्छ भेंटकर, मुंह मीठा करवाकर, पुस्तक वितरण किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं शाला प्रवेश उत्सव को सार्थक बनाते हुए नई उर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा अध्ययन करेंगे। विद्यालय में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। श्रीमती साधना सिंग ने छात्राओं को लाभांवित करने शासन की योजनाओं से अवगत कराया। प्राचार्य ने उद्बोधन में बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन पूजा साहू ने तथा आभार डॉ. ज्योति किरण चंद्राकर ने किया। डॉ. चंद्राकर ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव के साथ शाला प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठकममें विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं नए शिक्षा सत्र में होने वाले आयोजनों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में विमल मन्नाडे, विवेक रहटगांवकर, पी एल डडसेना, एच के खुटे, केएल चंद्राकर, डीके शर्मा, अनीता साहू, छायार गीरा, खेमलता कंवर, तपस्या शर्मा, मधुमति चंद्राकर, आशीष देवांगन, कीर्तन साहू, चंद्रशेखर मिथलेश व स्टॉफ उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment