महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

बागबाहरा के इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं, यहां के ग्रामीण चुनाव का करेंगे बहिष्कार!

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के टोगोंपानी पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा इस गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनाई गई, बरसात के दिनों में मरीजों को खाट से उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बीते 10 साल से यहां के जनप्रतिनिधि गांव को अनदेखा किया है, कई बार मांग करने के बाद भी अनसुनी की गई। इस गांव की अबादी करीब 300 है। इन ग्रामीणों ने बीते दिन गांव में बैठक कर निर्णय लिए हैं कि इस गांव से कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

बतादें, इस गांव में 100 प्रतिशन आदिवासी निवासरत हैं। लेकिन विकास के नाम पर यहां जनप्रतिनिधि लगातार  अनदेखा करते आ  रहे हैं। यहां पहुंचने के लिए चार पगडंडी रास्ता है, लेकिन एक भी सही नहीं जिसमें ठीक से चला जा सकें। गांव में किसी भी स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा सका है। यहां बरसात के दिनों ने पहुंचना काफी कठिन है। तकरीबन 60 से 70 घर निवासरत हैं, जो कच्चे मकान पर रहते हैं उपेक्षा का शिकार इस गांव में प्रधानमंत्री योजना से बनने वाली मकान की संख्या 5 से 6 हैं जिसमें से एक भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो पाया है।

ग्रामीण ब्रम्हा ठाकुर, टीकम ठाकुर, वेदसिंग, चुम्मन साहू, भुपेन्द्र ठाकुर, मकरध्वज ने बताया कि लंबे से यहां पगड़डी सड़क को पक्की सड़क और छोटे-छोटे नालों में पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। आश्वासन के अलावा यहां कुछ नहीं मिला इसलिए पूरे ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।