*शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम टोंगोपानी कला में न्योता भोज कार्यक्रम एवं (पोषण और शिक्षा का आदर्श संगम) * आज दिनांक 11/07/2025, को शासकीय प्राथमिक शाला टोगोपानी कला संकुल केंद्र - कसेकेरा, वि.खं. बागबाहरा, जिला महासमुंद ( छ. ग.) के शाला प्रांगण में न्योता भोज कार्यक्रम (पोषण और शिक्षा का आदर्श संगम) एवं जिसमे प्रमुख रूप से न्योता भोज कार्यक्रम साथ ही बच्चों को विद्यालयिन लोगों युक्त टाई बेल्ट बेच का वितरण विद्यालय से गए एवं नए आए शिक्षक - शिक्षिका का विदाई एवं आगमन सम्मान एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री केवल टंडन, विशेष अतिथि श्री रमाकांत बुनकर, सभापति श्री डॉ. विजय शर्मा, ग्राम पंचायत टोंगोपानी कला सरपंच श्री प्यारेलाल ठाकुर, शासकीय प्राथमिक शाला टोगोपानी कला प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार चंद्राकर, शिक्षक विजय जगत, शिक्षक फलेश साहू सहित बच्चों का माता पिता इस कार्यक्रम शामिल थे
महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने
महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के टोगोंपानी पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा इस गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनाई गई, बरसात के दिनों में मरीजों को खाट से उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बीते 10 साल से यहां के जनप्रतिनिधि गांव को अनदेखा किया है, कई बार मांग करने के बाद भी अनसुनी की गई। इस गांव की अबादी करीब 300 है। इन ग्रामीणों ने बीते दिन गांव में बैठक कर निर्णय लिए हैं कि इस गांव से कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
बतादें, इस गांव में 100 प्रतिशन आदिवासी निवासरत हैं। लेकिन विकास के नाम पर यहां जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा करते आ रहे हैं। यहां पहुंचने के लिए चार पगडंडी रास्ता है, लेकिन एक भी सही नहीं जिसमें ठीक से चला जा सकें। गांव में किसी भी स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा सका है। यहां बरसात के दिनों ने पहुंचना काफी कठिन है। तकरीबन 60 से 70 घर निवासरत हैं, जो कच्चे मकान पर रहते हैं उपेक्षा का शिकार इस गांव में प्रधानमंत्री योजना से बनने वाली मकान की संख्या 5 से 6 हैं जिसमें से एक भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो पाया है।
ग्रामीण ब्रम्हा ठाकुर, टीकम ठाकुर, वेदसिंग, चुम्मन साहू, भुपेन्द्र ठाकुर, मकरध्वज ने बताया कि लंबे से यहां पगड़डी सड़क को पक्की सड़क और छोटे-छोटे नालों में पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। आश्वासन के अलावा यहां कुछ नहीं मिला इसलिए पूरे ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं।
Comments
Post a Comment