कोमाखान* गोंड समाज नेटी (अडील) परिवार द्वारा ग्राम खट्टी में बड़ा देव मा पूजन राउर त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया

 रिपोर्टर नायकराम ठाकुर 




ग्राम खट्टी में बूढ़ादेव महापूजन कार्यक्रम किया गया


 *कोमाखान* गोंड समाज नेटी (अडील) परिवार द्वारा ग्राम खट्टी में बड़ा देव मा पूजन राउर त्यौहार का भव्य आयोजन किया गया प्रथम दिवस शनिवार को बड़ा देव देवालय पर देव आवाहन एवं स्तुति की गई रविवार को बड़ा देव को गुडूम बजा एवं किंगरी वाद्य से आवाहन कर दैहा कुमरॉ द्वारा बड़ा देव की जयकारा करते हुए बस्ती भ्रमण कराया गया गांव एवं समाज के लोगों ने घर में सफेद वस्त्र परिवेश में अक्षत चावल दूध नारियल चढ़कर बड़ा देव की सेवा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा संध्या कालीन बड़ा देव की बस्ती भ्रमण पश्चात अपने देवालय पुनः आगमन होने के बाद गोंड संस्कृति के तहत पूजा पाठ कर महा आरती की गई गांव समाज तथा समस्त परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में संचालन समिति में अध्यक्ष जीवन सिंह नेटी, उपाध्यक्ष हेम सिंह नेटी, सचिव गणेशराम नेटी, कोषाध्यक्ष ब्रह्म सिंहनेटी,नेटी परिवार के प्रमुख कुमर्रा भीम सिंह नेटी, पुनीतराम नेटी, छतरिया हीरा सिंह नेटी, छीरहा मान सिंह नेटी, सलाहकार जेठन नेटी, रामसिंह नेटी, चुनेश्वरराम नेटी, जगतराम नेटी, रूपसिंह नेटी, संरक्षक महेशकुमार नेटी, हरी सिंह नेटी, मनोजकुमार नेटी, एवं सदस्य गण।     नेटी परिवार हजारों के संख्या में आया श्रद्धालूये

जय सेवा जय बड़ा देव आदिवासी

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।