कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

 


कसेकेरा विद्यालय में मां रूपई एक पौधे तेरे नाम की शुरुवात

 शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल कसेकेरा ने संयुक्त समग्र पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। विदित हो को 2021 से कसेकेरा रूपई पहाड़ी पर माता की स्थापना है, चट्टान पर घास उगाने,तापमान कम करने, जैव विविधता को संरक्षण करने के नवाचारी कार्यक्रम की शुरुवात की गई। प्रधान पाठक डा विजय शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष सैकड़ों ग्रामीणों एवम छात्रों ,शिक्षको द्वारा चटाई बिछाने, वृक्षारोपण  सुरक्षा का आयोजन किया जाता है। सामुदायिक पहल से इस वर्ष विज्ञान आश्रम कसेकेरा द्वारा पौधो को ग्राफ्टिंग बडिंग के साथ विविध प्रकार के औषधीय पौधे, दूब प्रजाति के घास,सतावरी,बन गोदली एवम भृंगराज के चार प्रजाति के कलम उपलब्ध कराया गया,शिक्षक जितेंद्र साहू द्वारा अडूसा, गिलोय के तने 200 नग,श्रीमती कामाक्षी चंद्राकर एवम लक्ष्मी साहू द्वारा कार्टून के गत्ते,नीम इमली के बीज, स्व सहायता समूह श्रीमती अनुसुइया साहू द्वारा गोबर से बने बाल सीड के साथ स्थानीय पौधे भेट किया। बच्चो ने अपने अपने घरों से लता वाले पौधे जो चट्टानो में छिछल कर ढक सके ऐसे पौधो को चट्टानों की दरारों में वैज्ञानिक तकनीक से लगाई जाती है,इसके लिए विशेष मार्गदर्शन वन विभाग के रेंजर विकास चंद्राकार, उपवनपाल मनोज यादव, कविता ठाकुर,शनि ठाकुर के साथ वानिकी विशेषज्ञ खनिता पटेल, मनहरण साहू का लिया गया। ग्रीन केयर सोसाइटी डा विश्वनाथ पाणिग्रही का तकनीकी दृष्टि से विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है। विज्ञान व्याख्याता लोकू चंद्राकार द्वारा पत्थरचट्टा, कैक्टस प्रजाति, कटीले, नार वाले पौधे के वर्गीकरण लक्षण,गुणों की पहचान उपयोगिता के बारे में बच्चो को जानकारी दी साथ ही पौधो के साथ रोपण किया। माता समूह के सदस्य एवम ग्रामीणों ने  मां के नाम एक पौधे अभियान में पहाड़ी की तलहटी में एक पौधे रोपित कर कसेकेरा को हरा भरा बनाने,शिक्षा के लिए आदर्श स्थापित करने का संकल्प लिया। जनपद सदस्य श्रीमती कल्पनासंतोष यादव, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती फुलेश्वरी यादव, उप सरपंच बल्ला ठाकुर, शाला विकास समिति अध्यक्ष चंदन साहू, उपाध्यक्ष भोजराम ठाकुर , मितानिन,स्व सहायता समूह,  माता समूह के सदस्य ने पौधे लगाए अपने विचार व्यक्त किया, पंकज ठाकुर, फल्लेश साहू द्वारा पौधे एवम खुदाई यंत्र की व्यवस्था की।प्राचार्य पवन चक्रधारी संकुल समन्वयक मनीष अवरिया ने कार्यक्रम की निरंतरता, ग्रामीण के सहयोग संकल्प के लिए साधुवाद देते हुए हरियाली खुशहाली की मंगल कामना की। प्रधान पाठक श्रीमती अर्चना चंद्राकार ने आभार प्रदर्शन किया।


 *प्रधान पाठक शर्मा ने बताया पांच वर्षीय योजना बद्ध कार्यक्रम में सभी ने कुछ न कुछ देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की , यही अभियान की सफलता है।*

बल्ला ठाकुर अप सरपंच गांव हरियाली से खुशहाली की ओर

 *सरपंच श्रीमती ईश्वरी दीवान हमने ठाना है,एक पेड़ लगाना है*

 *श्रीमती कल्पना संतोष यादव 

हरियाली आएगी खुशहाली आएगी*

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।