टोंगोपानी कला में आज दिनांक 24/07/24 को पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण एक परिवार का घर का हूआ तहस नहस आवास योजना को देखते देखते ही जयसिंग ठाकुर पिता कलसराम ठाकुर का मिट्टी का घर का बारिश ने घर को पूरा गिरा दिया
📸रिपोर्टर नायकराम ठाकुर की ख़ास रिपोर्ट 📸
ख़बर महासमुंद से
बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम टोंगोपानी कला में आज दिनांक 24/07/24 को पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के कारण एक परिवार का घर का हूआ तहस नहस आवास योजना को देखते देखते ही जयसिंग ठाकुर पिता कलसराम ठाकुर का मिट्टी का घर का बारिश ने घर को पूरा गिरा दिया कल दिनांक 25/07/24 को स्व.जयसिंग ठाकुर जी का दशगात्र कार्यक्रम होना है तो कैसे करेगा कार्यक्रम बारिश ने तो उसका घर ही उझाड़ दिया
स्व. जयसिंग के बेटा बेटी गली रोड़ पर गिरे हुए घर के मिट्टी को हटाते हुए नजर आए
Comments
Post a Comment