कसेकेरा के लोगों ने आवाज उठाई - पेड़ो की रखवाली हो- जगह जगह हरियाली हो* विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को कसेकेरा पंचायत भवन, विज्ञान आश्रम कसेकेरा, शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं संकुल कसेकेरा के समस्त प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों ने भाग लेकर सैकड़ों की तादात में पौधे लगाए ।

*कसेकेरा के लोगों ने आवाज उठाई - पेड़ो की रखवाली हो- जगह जगह हरियाली हो*

 विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर 5 जून 2025 को 
कसेकेरा  पंचायत भवन, विज्ञान आश्रम कसेकेरा, शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं संकुल कसेकेरा के समस्त प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों ने भाग लेकर सैकड़ों की तादात में  पौधे लगाए । उन्होंने मिलकर एकसाथ जोरदार तरीके से आवाज उठाई "पेड़ हैं सांसे पेड़ है जीवन, पेड़ो की रखवाली हो, जंगल जंगल नाच उठे और जगह जगह हरियाली हो ".

 ग्राम पंचायत सरपंच  राकेश साहू के नेतृत्व मे पंचायत भवन मे उप सरपंच बल्ला ठाकुर के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने  पांच - पांच पौधे रोप कर गांव की हरियाली से खुशहाली के लिए घर घर पौधे  लगाने एवं कसेकेरा पहाड़ी  पर हरियाली लाने के साथ वन्य जीवो  की सुरक्षा का संकल्प लिया।
विज्ञान आश्रम कसेकेरा के संचालक सेवानिवृत अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम ने  बच्चो के साथ वाटर हार्वेस्टिंग पौंड मे  पांच पौधे रोपकर वृक्षरोपण की शुरुवात की ।  इस अवसर पर धरती माँ के सम्मान के लिए पौधे लगाने और उसे हराभरा बनाने के लिए गीत गाए गए।
बच्चो ने रील बनाकर  लोगो से पौधे लगाने का आह्वान किया। सामूहिक वृक्षारोपण के बाद 
संकुल केंद्र कसेकेरा के अंतर्गत शासकीय हाई, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, जन प्रतिनिधियों और विज्ञान आश्रम द्वारा मिलकर संयुक्त पर्यावरण संवाद का आयोजन किया गया। शासकीय मिडिल स्कूल आडोटोरियम मे विज्ञान कार्यकर्ता विश्वास मेश्राम द्वारा  वैश्विक स्तर मे घटते पर्यावरण  के कारको पर चर्चा करते हुऐ कहा कि बढ़ते तापमान को रोकना किसी एक की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सबके प्रयास से धरती को बेहतर बनाने का काम करना है।उन्होंने कसेकेरा पहाड़ी पर हरियाली लाने के निरंतर प्रयास मे सबकी भागीदारी कि सराहना करते हुऐ, शुभकामनाएं दी। प्रधान पाठक डॉ विजय शर्मा ने  इस वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ बताया, बरसात मे पहाड़ी पर चटाई बिछाई के साथ  वनस्पति के बीज और कलम लगाने का इंतजाम किया गया है, नर्सरी मे पौधे तैयार है उपयुक्त समय का इंतजार है, मीठे बेर की ग्राफ्टिंग की जा रही है जिससे लोगो के साथ वन्य प्राणियों के भोजन व्यवस्था सम्भव होंगी।  हमें पौधे लगाने ही नहीं है, बल्कि जी जान से उनकी रक्षा भी करनी है।
 हाई स्कूल के प्राचार्य पवन चक्रधारी ने  संकुल मे चल रहे पर्यावरण जागरूकता, प्लास्टिक के पुनः उपयोग, जल संरक्षण  के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे हरियाली का वातावरण हो, प्रत्येक बच्चा एवं पालक  प्रकृति से जुड़े एवं विद्यालय की गतिविधियों मे भाग ले ऐसा प्रयास हर विद्यालय का हो। ग्रीन केयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कसेकेरा पहाड़ी की हरियाली के लिए शुभकामनाएं दी।
 कार्यक्रम का शानदार संचालन संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने किया। उन्होंने  कसेकेरा वासियो के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए  रुपई माता पहाड़ी मे प्रकृति, वन्य प्राणी, जल संरक्षण के लिए काम का उल्लेख किया। 
संकुल के प्रधान पाठक संजय अग्रवाल , तोस राम साहू  जितेंद्र साहू , पवन कुंजाम , अर्चना चंद्राकर , खेमू दीवान , खगेश्वर राजपूत , सनत साहू एवं अन्य शिक्षक गण की सक्रीय भागीदारी की।

डॉ विजय शर्मा 
प्रधान अध्यापक 
शासकीय मिडिल स्कूल कसेकेरा छत्तीसगढ़




Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।