काला जादू कर मार दिए परिवार के 9 लोगों को, पुलिस ने हत्या के साथ जोड़ी ये धाराएं, जानें पूरा मामला


काला जादू कर मार दिए परिवार के 9 लोगों को, पुलिस ने हत्या के साथ जोड़ी ये धाराएं, जानें पूरा मामला

परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं

Edited By: cg.a.f.nayakram ripotars July 3, 2022 / 05:41 AM IST

मुंबई।  महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


मुंबई से 380 किलोमीटर से अधिक दूर मिराज के महिशाल में 20 जून को माणिक और पोपट वनमोर बंधुओं के दो घरों में ये शव मिले थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सोलापुर के निवासी आरोपी तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली बगवान और उसके सहयोगी धीरज सुरवासे के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं व काला जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 की संबंधित धाराएं जोड़ीं।

और भी है बड़ी खबरें…

 

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।