news-details महासमुंद : पुल से टकराकर बाइक चालक की मौत author cgafnewsnayakram महासमुंद 07-Jul-2022 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंदू साहू पिता नरायण साहू उम्र 28 वर्ष पता सत्यमनगर कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर छ0ग0 का मृत्यु घटना

news-details महासमुंद : पुल से टकराकर बाइक चालक की मौत author cgafnewsnayakram महासमुंद 07-Jul-2022 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंदू साहू पिता नरायण साहू उम्र 28 वर्ष पता सत्यमनगर कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर छ0ग0 का मृत्यु घटना स्थल उमरदा अरंड मोड ग्राम उमरदा पर आरोपी मृतक मोटर सायकल पल्सर CG 04 NF 6063 में मृतक चंदू साहू अपने वाहन को चलाते हुये अपने दोस्त बेनू साहू के साथ ग्राम अरंड से छठ्ठी कार्यक्रम पश्चात 13 फरवरी 22 के रात्रि करीब 09.30 बजे वापस अपने घर आ रहे थे, कि घटना स्थल उमरदा अरंड मोड ग्राम उमरदा के पास वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर पुल से टकरा कर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मृतक को गंभीर चोट आने से ईलाज के दौरान अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 14 फरवरी 22 को मृत्यू हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 304-A-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।