उधार के पैसे मांगने पर चाकू से हमला यह हमारे शहर खरियार रोड की घटना है खरियार रोड के (संगम)गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा के सामने के
उधार के पैसे मांगने पर चाकू से हमला यह हमारे शहर खरियार रोड की घटना है खरियार रोड के (संगम)गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स गुरुद्वारा के सामने के मालिक द्वारा अकील खान पीओपी का काम करने वाला से 3/ 4 साल पुराना पैसा मांगने पर विवाद हुआ एवं बीच-बचाव करने गए सुमित गुप्ता के पेट में चाकू से हमला किया गया वह तो किस्मत अच्छी थी की किसी ने उसे पीछे की ओर खींच लिया नहीं तो आज सुमित की जान जा सकती थी हमला करने वाला अकील खान का बेटा शकील खान जोकि हमला करने के बाद बीच बाजार में चाकू लहरा रहा था और अभी वह फरार है पुलिस उसे ढूंढ रही है ,,,यह हमारे शांत शहर में हुआ है नगर के सभी व्यापारियों को इस विषय में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि यह हादसा कल आपके साथ भी हो सकता है... पुलिस प्रशासन से निवेदन है की ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाएं और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालें ताकि हमारे शहर का वातावरण खराब ना होने पाए
Comments
Post a Comment