⚜️⚜️⚜️ *प्रेस विज्ञप्ति* ⚜️⚜️⚜️ *दिनांक 01.09.2025* ♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ *दिनांक 01.09.2025* ⚜️ *महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम खुसीपार से ट्रेक्टर चोरी करने वाले का खुलासा ।* ⚜️ *ट्रेक्टर चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।* ⚜️ *आरोपी के कब्जे से 01 नग ट्रेक्टर कीमती 6,50,000 रूपये बरामद* घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उमांशकर महिलांग ग्राम खुसीपार के द्वारा थाना कोमाखान आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सन् 2023 में मेरे भाई कलमेश महिलांग के नाम से ट्रेक्टर जिसका चेचिस नं. EYASJ119689053 एवं इंजन नं. 3100FLU24G1187930F18 ट्रेक्टर नं. CG 06 GX 3120 है जिसको 6,50,000 रू. में खरीदे थे व विगत दो वर्षों से संयुक्त रूप से खेती कर रहे थे कल दिनांक 29.08.2025 को घर के बाहर खडा किया था और खाना खाकर सो गया था सुबह 5 बजे उठकर देखा तो गली में ट्रेक्टर नहीं था आस पास पता किये नही मिला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।...
Comments
Post a Comment