ग्राम टोंगोपानी कला में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का चौथा दिन में आयोजक गणेशराम साहू जी के स्थान पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हर रोज अलग-अलग तरह की झांकी प्रदर्शन किया जाता है श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की चौथा दिन में मां काली का स्वरूप निकाल कर झांकी के प्रदर्शन किया गया

 खबर महासमुन्द से



ग्राम टोंगोपानी कला में आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का  चौथा दिन में 


आयोजक गणेशराम साहू जी के स्थान पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हर रोज अलग-अलग तरह की झांकी प्रदर्शन किया जाता है श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की चौथा दिन में मां काली का स्वरूप निकाल कर झांकी के प्रदर्शन किया गया श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में साथ ही भागवत प्रसंग आरती के बाद राम चरित्र मानस राम कथा का आयोजन किया गया


रामचरित्र मानस परिवार तुम गांव द्वारा हजारों संख्या में श्रद्धालु आए थे सुनने बड़े ही मगन के साथ गाय झूम नाचे श्रद्धालू  📸जिला महासमुंद से नायकराम    ठाकुर की रिपोर्ट 📸

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।